खगडि़या, जुलाई 1 -- खगड़िया । नगर संवाददाता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम नवीन कुमार ने बैठक की। बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं समावेशिता के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी दलों से अपील की कि वे अपने बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को सक्रिय करें और मतदाता सूची के सत्यापन एवं अद्यतन में जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें। जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए प्रमुख निर्देशों की भी बिन्दुवार जानकारी दी। 2003 की मतदाता सूची अपलोड: बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग न...