चाईबासा, जून 27 -- मानव तस्करी के एक बड़े प्रयास को गुवा थाना पुलिस और टाटानगर रेल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने विफल कर दिया। नौकरी का झांसा देकर चेन्नई ले जाई जा रही नुईया गांव और नोवामुंडी की दो नाबालिग लड़कियों को टाटानगर रेलवे स्टेशन से मुक्त करा लिया गया। दोनों को अब परिजनों को सौंपे जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। गुवा थाना क्षेत्र के नुईया गांव के लक्सरा टोला निवासी सुकराम तिरिया की 16 वर्षीय बेटी को नोवामुंडी निवासी एक महिला नौकरी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर गुवा टाटा पैसेंजर ट्रेन से टाटानगर ले गई। महिला पहले से गांव में आती-जाती थी और एक स्थानीय बहू से उसकी नजदीकी बताई जा रही है, जिसके कारण परिवारों में उस पर भरोसा था। उसी महिला के साथ गांव की दो अन्य लड़कियां भी ट्रेन में सवार थीं। लेकिन बड़ाजामदा स्टेशन पहुंचने पर उन्हें म...