जमशेदपुर, दिसम्बर 28 -- चांडिल। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक जंगली हाथी ने रविवार की अगले सुबह कुकडू प्रखंड के लेटेमदा गांव स्थित टोला नूतनडीह में गौरांग महतो उर्फ बुका महतो(50 वर्ष) को कुचल कर मार डाला। जानकारी के मुताबिक गौरांग महतो को लगा कि उसके खलिहान में शायद बैल घुसा है। लेकिन जैसे ही वह खलिहान में गया हाथी ने कुचलकर उसे मार डाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद वनपाल राणा प्रताप महतो व अन्य वनकर्मी घटनास्थल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। इधर, पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। वन विभाग ने मृतक के परिजन को तत्काल नगद 50 हजार दिया तथा बाकी साढ़े तीन लाख रुपया कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देने का आश्वासन बता दें कि 25 दिसंबर की अहले स...