फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 20 -- अमृतपुर, संवाददाता। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ रही। 27 प्रार्थना पत्र आये इसमें 2 का मौके पर निस्तारण किया गया। जमीन की पैमाइश, अतिक्रमण हटाने और विरासत मे छूटे नाम दर्ज कराये जाने के मामले सामने आये। अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिकायतों को सुना गया। इसमें राजस्व के 9, पुलिस के 5, विकास विभाग के 4, बिजली के 3, प्रार्थना पत्र आये। करनपुर दत्त निवासी मुकेश ने कृषि सेवा केंद्र खोले जाने को लेकर अपनी बात रखी। नगलाहूशा निवासी रामप्रसाद ने चकमार्ग की पैमाइश कराये जाने को लेकर शिकायत की। कनकापुर निवासी महेश ने बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत की। जैनापुर निवासी कृष्ण मुरारी ने रास्ते से अतिक्रमण हटवाये जाने की मांग की। मोकुलपुर निवासी आलोक ने जमीन पर कब्जे की शिकायत की। अपर जिलाधिकारी ने अधीनस्...