फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 18 -- कायमगंज, संवाददाता। दो किशोरियों के लापता होने के दो अलग-अलग मामले सामने आये हैं। एक छात्रा को स्कूल से बहला-फुसलाकर ले जाया गया, वहीं दूसरी छात्रा घर से गायब हुई और साथ में जेवरात व नकदी भी ले गई। दोनों मामलों में आरोपित युवक गांव के ही हैं। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के एक ग्रामीण ने अपनी 14 वर्षीय बेटी के लापता होने की तहरीर दी है। बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे छात्रा अपने भाई-बहनों के साथ स्कूल गई थी, लेकिन वह क्लास में नहीं पहुंची। स्कूल के शिक्षक ने जब इसकी जानकारी परिजनों को दी तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। पूछताछ में पता चला कि गांव का युवक उसे बाइक से बहला-फुसलाकर ले गया। पिता का कहना है कि युवक पहले भी बेटी से अभद्रता कर चुका है, जिसकी शिक...