फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 29 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। ट्रेन में छूटा बैग पाकर चेहरे खिल गये। बैग में करीब चार लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात थे। आरपीएफ की टीम ने आपरेशन अमानत के तहत जब यात्री को सामान वापस किया तो वह खुशी खुशी लेकर चले गये। रिववार को आरपीएफ पोस्ट फर्रुखाबाद के कांस्टेबल किशोर सिंह और प्रकाश चंद्र मीणा गाड़ी संख्या 15037 का स्कार्ट कन्नौज से फर्रुखाबाद करते हुए आ रहे थे। कमालगंज रेलवे स्टेशन पर गाड़ी में एक ट्राली बैग और एक थैला लावारिस पाकर यात्रियों से जानकारी की गयी तो यात्रियों ने बताया कि यह सामान कमालगंज स्टेशन पर एक पुरुष और एक महिला के द्वारा चढ़ाया गया था। वह लोग कमालगंज में ही छूट गये। इसको लेकर स्कार्ट स्टाफ को कमालगंज स्टेशन पर सूचना देकर यात्री को आरपीएफ पोस्ट फर्रुखाबाद आने के लिए कहा गया। यात्री अफजान ...