उरई, जनवरी 10 -- मासिक पंचायत में िकसानों की समस्याओं को रखा गया कोंच। संवाददाता भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें किसानों ने समस्याएं बताते हुए उनका निस्तारण किए जाने की मांग की है। इस मौके पर किसानों ने छह सूत्री मांग पत्र एसडीएम को सौपा। इसमें िसंचाई के िलए समय पर िबजली आपूर्ति कराए जाने की मांग की। शनिवार को गल्ला मंडी सभागार में आयोजित भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में भाकियू नेता डॉ केदारनाथ निरजंन ने कहा कि ग्राम परैथा में 70 वर्षीय किसान की विद्युत शॉर्टशर्किट से मौत हो गई। किसान को शासन से उचित मुआवजा दिलाया जाए। भाकियू के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह निरजंन ने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को सिंचाई करने के लिए विद्युत आपूर्ति समय से नहीं मिल पा रही है, जिससे उनके खेतों में बोई गई फ़सलों में सिंचाई न होने ...