उरई, नवम्बर 15 -- मानक के अनुरूप नहीं हो रहा इंटरलॉकिंग कार्य मोहल्ले वासियों ने ठेकेदार की डीएम से की लिखित शिकायत डीएम से शिकायत के बाद मामले की जांच करने पहुंचे कृषि अधिकारी गौरव यादव फोटो परिचय कोंच में इंटरलाकिंग सड़क की जांच करते जांच करते अधिकारी 15 कोंच 107 कोंच। संवाददाता मानकों को दरकिनार मालवीय नगर में डाली जा रही इंटरलाकिंग सड़क का मामला समाधान दिवस में डीएम के सामने आया तो डीएम एक्शन मोड़ में आ गए। और उन्होंने मामले की जांच करने का आदेश दिया।दोपहर बाद कृषि िवभाग की टीम ने मौके पर जाकर सड़क िनर्माण की जांच की। टीम ने कहा िक वह िरपोर्ट डीएम को देेंगे। इलाकाई लोगों ने डीएम से शिकायत कर बताया था कि किष्किंधा मालवीय नगर में ठेकेदार द्वारा डाली जा रही इंटरलाकिंग सड़क बहुत नीचे डाली जा रही है। जिससे जलभराव के हालात होंगे। शिकायती पत...