फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 11 -- फर्रुखाबाद। संवाददाता समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में पहुंचे पूर्व एमएलसी डा. दिलीप कुमार यादव ने कहा कि प्रत्येक बूथ कमेटियों का सत्यापन कर उसमें हर जाति की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके साथ ही बूथ स्तर पर जातिगत गणना और वोट प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि इस कार्य में विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष और जिला संगठन पदाधिकारियों की विशेष जिम्मेदारी है। पार्टी कार्यालय आवास विकास में हुई बैठक में उन्होंने पीडीए की चौपालों पर भी चर्चा की।कहा कि सभी कार्यकर्ता समाज के इन वगार्ें को जोड़ने का काम करें। आगामी कार्यक्रमों और संगठन की गतिविधियों पर भी दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान सदस्यता शुल्क और कोष राशि जमा करने के निर्देश दिए गए। वार्षिक शुल्क तीस जून तक जमा करने को कहा गया। एक जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष अख...