बगहा, अगस्त 11 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । सीएम नीतीश कुमार 12 अगस्त को सुबह 11 बजे शून्य यूनिट बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे। जिसकी तैयारी बिजली विभाग ने शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री संवाद के दौरान आपूर्ति, खपत, बिल एवं फ्री बिजली से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे।जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री, सांसद, प्रशासनिक पदाधिकारी, विधायक, जनप्रतिनिधि, बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित 125 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ता शामिल होंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपभोक्ताओं के बीच उनका संवाद जिला के 99 जबकि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बिटिया के 57 चिह्नित स्थलों पर प्रसारित किया जायेगा। सीएम के संवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर विभाग की ओर से विभिन्न स्तर पर तै...