दरभंगा, अगस्त 7 -- दरभंगा, । फेकला थाना क्षेत्र के पिररी घाट में संदिग्ध स्थिति में एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। उसका शव बुधवार की सुबह कमला नदी के तट पर मिलने से लोगों के बीच सनसनी फैल गई। परिजनों ने वहां पहुंचकर शव की शिनाख्त की। मृतक की पहचान स्व . लक्ष्मी यादव के पुत्र डोमू यादव(45) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को जब्त कर डीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया। मृतक के भतीजा हरे कृष्ण यादव ने बताया कि उनलोगों का घर नदी के किनारे है। संभवत अलसुबह शौच के लिए उनके चाचा घर से निकले होंगे। कुछ ग्रामीणों ने नदी किनारे उनका शव पड़ा देख शोर मचाया। शोर सुनकर वहां पहुंचने पर उनका शव नदी किनारे झाड़ियों के बीच पड़ा मिला। हरे कृष्ण ने बताया कि शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का खुलासा संभव है। वह राज मिस्त्री का काम क...