अलीगढ़, नवम्बर 2 -- िनरीक्षण में मिली गड़बड़ी राशन डीलर पर मुकदमा बिजौली, संवाददाता। गांव दीनापुर के राशन डीलर के खिलाफ पालीमुकीमपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपूर्ति निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि 13 अक्टूबर को अनुज यादव, उचित दर विक्रेता की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। आवश्यक वस्तुओं के स्टॉक की जांच की गयी। सत्यापन में उचित दर विक्रेता की दुकान पर 19.74 कुटल गेहूं व 23.21 कुंटल चावल कम पाया गया। जबकि 0.75 कुंटल मक्का अधिक मिली। स्टॉक में गड़बड़ी का डीलर ने कोई तार्किक उत्तर नहीं दिया और न ही स्टॉक रजिस्टर दिया। 27 अक्टूवर स्टॉक कम पाये जाने के सम्बन्ध में दिए स्पष्टीकरण में भी कोई तर्कयुक्त उत्तर नहीं दिया। हामिदपुर की डीलर के पास अपना अवशेष खाद्यान होना बताया जबकि हामिदपुर की डीलर कुसुमा देवी ने इससे इंकार किया। इससे स्पष्ट...