अलीगढ़, अक्टूबर 12 -- िजरौली हीरासिंह में संतों ने दी जीवन मार्गदर्शन की सीख अकराबाद, संवाददाता। ग्राम पंचायत जिरौली हीरा सिंह में आयोजित तीन दिवसीय संत सम्मेलन का द्वितीय दिवस शुक्रवार को भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। प्रातःकाल से ही सुंदरकांड का पाठ किया गया और दूर-दराज से आए महान तपस्वी संतों ने सत्संग में आशीर्वाद रूपी प्रवचन देकर श्रद्धालुओं का जीवन मार्गदर्शन किया। श्री ब्रह्मात्मानंद सरस्वती जी ने कहा कि आज के युग में सत्संग का महत्व अत्यधिक है। ऐसे आयोजनों से समाज में जनजागरण होता है और वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। श्री केशवात्मनंद जी ने शिक्षा के साथ-संस्कार पर जोर दें। माता-पिता बचपन से बच्चों को अध्यात्म से जोड़े। कर महापुरुषों की जीवनी पढ़ानी चाहिए। श्री गोपालानंद जी महाराज ने चेतावनी दी कि आधुनिक यंत्रों, व...