उरई, नवम्बर 11 -- किसानों से अधिक शुल्क वसूलने का आरोप, लाइसेंस निरस्त करने के आदेश दिए जुझारपुरा सहकारी समिति में कामन सर्विस सेंटर पर किसानों से ली जा रही थी सुविधा शुल्क 30 रूपए की जगह किसानों से लिए जा रहे थे 50 रूपए फोटो परिचय सीएससी सेंटर पर कार्रवाई करती एसडीएम ज्योति सिंह 11 कोंच 103 कोंच। संवाददाता कोंच तहसील स्थित जुझारपुरा सहकारी समिति में कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी पर किसानों से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की। किसानों से सुविधा शुल्क लेने और अनियमितता साबित होने पर एसडीएम ने संबंधित सीएससी ऑपरेटर का लाइसेंस निलंबित करने के आदेश दिए हैं। जुझारपुरा समिति में कार्यरत ऑपरेटर इसरार किसान रजिस्ट्री के लिए निर्धारित 30 रुपये के बजाय 50 रुपये...