खगडि़या, जून 8 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि नगर पंचायत करना गांव में एक करोड़ की लागत से नव निर्मित श्री श्री 108 हनुमान मंदिर में हनुमंते लाला का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा की गई। भव्य मंदिर के ग्राउंड फ्लोर के दाहिने बगल में ध्वजा के साथ सिंदूरी स्वरूप हनुमान एवं भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण सहित दास स्वरूप हनुमान एवं पहली मंजिल पर राधा कृष्ण एवं द्वितीय मंजिल पर शिव परिवार की मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा का कार्य चंडीगढ़ एवं बनारस से पहुंचे पंडितो के द्वारा संपन्न हुआ। वही दो दिवसीय रामधुन महायज्ञ से वातावरण भक्तिमय हो गया। इस कार्यक्रम में श्रद्धालु भक्त जनों की काफी भीड़ देखी गई। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के साथ भगवान का दर्शन करने के लिए भक्तजनों का तांता लगा रहा। आज कलश विसर्जन किया जाएगा। ब...