खगडि़या, अप्रैल 21 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि आजादी के 77 वर्ष बीत जाने के बाद पहली बार, चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों की जमीनी स्तर पर भागीदारी को मजबूत व सुदृढ़ता सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तरीय एजेंटों (बीएलए-1) को प्रशिक्षित कर एक ऐतिहासिक और सराहनीय कदम उठाया है। इस तरह के महत्वपूर्ण प्रशिक्षण से बिहार विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर वोट प्रतिशत बढ़ेगा। यह बातें जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने रविवार को इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट, आईआईआईडीईएम, नई दिल्ली में गत 16 एवं 17 अप्रैल को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर लौटने के बाद रविवार को पत्रकारों से कही। उन्होंने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्तों डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. ...