खगडि़या, फरवरी 25 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि प्रगतिशील कृषक हितार्थ समूह, मानसी बलहा के सदस्य भागलपुर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को को सुने। कृषि समनव्यक नवीन कुमार के निर्देशन एवं समूह के सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में बलहा के दर्जनों किसान भागलपुर गए। भागलपुर से ही प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 19वीं किस्त का वितरण किया। जनसभा में बलहा के किसान सलाहकार संदीप कुमार दास, समूह के सदस्य श्रवण आर्य, रंजीत महतो, दशरथ साह सहित बलहा पंचायत के दर्जनों किसान गए हुए थे। किसानों के खाते में दो-दो हजार आने लगे हैं। किसान जनसभा में जाकर बलहा के किसान प्रफुल्लित दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...