खगडि़या, जून 2 -- चौथम। एक प्रतिनिधि पिछले दिनों चौथम ब्लॉक परिसर और चौथम दुर्गा स्थान प्रांगण से चार बाइक की चोरी कर ली गई थी। मामले में चौथम थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की चारों बाइक को बरामद कर लिया है। साथ ही दो बाइक चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है। एक चोर चौथम गांव का एवं एक चोर करुआ गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। इधर चौथम थाना पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। गिरफ्तार चोर की पहचान चौथम निवासी शैलेन्द्र राय का पुत्र बॉबी कुमार एवं करुआ निवासी राजेश साह का पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है। दरअसल में बीते 28 मई को किसान सलाहकार अमरकांत का बाइक ब्लॉक परिसर से चोरी कर ली गई थी। वहीं बीते शनिवार को भी ब्लॉक परिसर से एक ब्लॉक कर्मी की बाइक की चोरी कर ली गई। इसी बीच चोर बॉबी कुमार किसान सलाहकार की बाइक को मात्र एक हजार...