खगडि़या, सितम्बर 10 -- गोगरी, एक संवाददाता गोगरी नगर परिषद कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर महिलाएं को रोजगार के लिए परामर्श दिया जा रहा है। रोजगार के लिए महिलाएं जीविका योजना से जुड़ रही हैं। मंगलवार को आयोजित महिला रोजगार योजना शिविर में उपस्थित जीविका के विवेक कुमार बिट्टू एवं सीआरपी जीविका दीदी ने महिलाओं को प्रेरित कर रही है। जीविका के विवेक कुमार ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के रोजगार के लिए एक नई योजना मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' शुरू की गई है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है। योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) और नगर विकास एवं आवास विभाग के...