खगडि़या, जून 11 -- खगड़िया । नगर संवाददाता शहर के जेएनकेटी मैदान में गृहरक्षकों के शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के अंतिम दिन मंगलवार को 14 सौ अभ्यर्थियों में से 1051 महिला अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस दौरान दौड़ प्रतियोगता में 1017 अभ्यर्थी दौड़ प्रतियोगिता में सफल घोषित किए गए। वहीं उंचाईव निर्धारित मापंदड पूरा नहीं करने के कारण 245 अभ्यर्थियों की छंटनी की गई। वहीं उंची कृद, लंबी कूद एवं गोला फेंक की परीक्षा में 772 महिला अभ्यर्थी सफल होकर मेघा सुची के लिए चुने गए। इधर होमगार्ड के माडेंट ने बताया कि किसी भी उम्मीदवार को अगर अपने प्राप्तांक पर आपत्ति हो तो सूची प्रकाशन के पांच दिनों केंभीतर उनके कार्यालय में अपना आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि बीते तीन जून को ही महिला अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा की तिथि निर्धाथ्रत थ...