खगडि़या, फरवरी 10 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदरनगर रांको में गत सात फरवरी की देर रात को तीन की संख्या में चोरों ने पूर्व सैनिक सह ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक राजीव कुमार के घर से लगभग आठ लाख रुपए मूल्य के जेवरात व तीन लाख नकदी की चोरीकर ली। पीड़ित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदरनगर रांको गांव निवासी पूर्व सैनिक ने बताया कि गत सात फरवरी को अपने नाती के मुंडन संस्कार में कटिहार जिले के गेड़ाबाड़ी गए हुए थे। वहीं रविवार को पड़ोसी ने फोनकर कर कहा कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है। जब घर आकर देखा तो घर के अंदर कमरे का ताला व अलमीरा का लॉकर टूटा हुआ है। घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। जब अममीरा खोलकर देखा तो उसमें रखे आभूषण व नकदी नहीं था। जिसके बाद मुफस्सिल थाना को फोनकर के घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मुफस्सिल थाना...