खगडि़या, जुलाई 5 -- खगड़िया । नगर संवाददाता मुहर्रम पर्व को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान डीएम नवीन कुमार, एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की टीम नगर थाना क्षेत्र के बेंजामिन चौक, राजेन्द्र चौक, थाना रोड समेत शहर के विभिन्न मार्गो ंका भ्रमण किया। इस दौरान डीएम ने नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता से मुहर्रम पर्व के दौरान जुलूस के मार्ग की जानकारी प्राप्त की। वहंी उन्होंने इस दौरान थानाध्यक्ष से बिन्दुवार जानकारी ली और स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि बिना लाइसेंस वाले एक भी समिति द्वारा जुलूस नहीं निकाली जाएगी। वहीं हर गतिविधि को सीसीटीवी कैमरे में कैद करने समेत हर बिन्दुओ पर पुरी तरह से चौकस रहने के निर्देश दिए। मौके पर सदर एसडीओ धनंजय कुमार, एसडीपीओ वन म...