खगडि़या, जुलाई 19 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के परबत्ता गांव में चार बच्चे को छोड़ एएनएम के अपने आशिक के साथ फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को लेकर पीड़ित पति द्वारा एलेक्स सेवा सदन संचालक सहित दो पर मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले में परबत्ता गांव निवासी पीड़ित पति विनोद कुमार ने शुक्रवार को बताया कि वर्ष 2006 में उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर एएनएम की ट्रेनिंग करवाई। वह गोगरी प्रखंड के उपस्वास्थ्य केंद्र पसराहा में पदस्थापित है। उपस्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी बाद एलेक्स सेवा सदन के संचालक संजय कुमार उसके घर पर आया था। एएनएम श्वेता प्रिया से आग्रह किया कि उसके निजी क्लिनिक में थोड़ा समय दें। उसके आग्रह पर सेवा सदन में ओवरटाइम ड्यूटी करने लगी। कुछ दिनों बाद एलेक्स सेवा सदन सील हो गया...