खगडि़या, अप्रैल 14 -- खगड़िया, नगर संवाददाता पार्टी के विचारधारा का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करना जरूरी है। हमें अपने संगठन को पूरी तरह सेमजबूत करना है। यह बातें रविवार को सन्हौली मंडल के द्वारा आयोजित भाजपा की बैठक के दौरान कही। बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने सन्हौली मंडल अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारियों की कमेटी की घोषणा की। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पार्टी की विचारधाराओं की बिन्दुवार जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता सन्हौली मंडल अध्यक्ष शुभंकर शुभम उर्फ अनुपम सिंह ने की। इस मौके पर मंडल के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, जिला महामंत्री इंदू भूषण कुशवाहा, महामंत्री नंदू साह, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र यादव, प्रमोद साह, आलोक विद्यार्थी, जिला मंत्री कुंदन सिंह, डॉ जैनेन्द्र नाहर, जिला प्रवक्ता अरविंद स...