खगडि़या, जुलाई 22 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया जिले के मानसी और महेशखूंट रेलवे स्टेशन परिसर में भी अब वाहन पार्किंग की सुविधा के लिए ई नीलामी होगी। जिससे रेल यात्रियों को अपना वाहन सुरक्षित तरीके से लगाने की सुविधा मिलेगी। जाहिर है खगड़िया स्टेशन पर पहले से वाहन पार्किंग संचालित है। बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे का सोनपुर मंडल यात्रियों की सुविधा एवं स्टेशन परिसरों के बेहतर प्रबंधन के लिए एक अहम पहल करते हुए आगामी 26 जुलाई को आठ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर पार्किंग स्टैंड के संचालन के लिए नीलामी आयोजित होगी। इस नीलामी के माध्यम से योग्य बोली दाता इन स्टेशनों पर निर्धारित अवधि के लिए पार्किंग संचालन का अधिकार प्राप्त कर सकेंगे। बता दें कि जिले के मानसी, महेशखूंट सहित मुजफ्फरपुर, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, मानसी, महेशखुट, देसरी, उजियारपुर और कर्प...