खगडि़या, नवम्बर 16 -- खगड़िया। रवि शंकर खगड़िया जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से एनडीए ने बंपर जीत दर्ज की है। तीन जदयू तो एक लोजपा क ी जीत दर्ज हुई है। हालांकि चारों विधानसभा के चुनाव परिणाम सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि सभी जगहों पर एनडीए व महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला रहा। जबकि तीसरे स्थान पर रहने वालों में इस बार 10 हजार के आंकड़े को सिर्फ अलौली विधानसभा के रालोजपा प्रत्याशी यशराज ही पार कर पाए। आंकड़ों पर गौर करें तो जिले के चारों विधानसभा के विजयी प्रत्याशी के पक्ष में खूब वोटिंग हुई। परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से लोजपा के बाबूलाल शौर्य को 55.18 प्रतिशत मत मिले। हालांकि उसे कुल 1 लाख 18 हजार 677 मत मिले। वहीं दूसरे स्थान पर रहे राजद प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार को मात्र 39.36 प्रतिशत मत मिले। वहीं इस विधानसभा में बसपा के प्रत्याशी को...