खगडि़या, जुलाई 3 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के कज्जलवन गांव में मारपीट की घटना के एक वर्ष बाद इलाज कराकर लौट रहे मरीज की मौत हो गई। मृत युवक कज्जलवन गांव निवासी मूलचंद मंडल का 20 वर्षीय पुत्र सीताराम कुमार बताया जा रहा है। घटना वर्ष 2024 के जून माह में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। जिसमे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना को लेकर गत अक्टूबर माह में थाना में मामला दर्ज किया गया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेजने कि प्रक्रिया कर रही है। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि परिजन के आवेदन पर कानूनी प्रक्रिया करते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...