खगडि़या, जनवरी 31 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले में गुरुवार को पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता महात्मा गांघी को लोगों अंबेडकर पथ सह कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जदयू नेताओं ने उन्हें याद किया। जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में गांधी के विचारों व सिद्धांतों को लेकर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इससे पहले जदयू नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और नमन किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में जदयू जिला ध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि भारत को स्वतंत्रता दिलाने में बापू की अग्रणी भूमिका रही है। उन्होंने एक मिशन के तहत भारतवासियों को अपने स्वदेश के प्रति जिम्मेवारियों का एहसास कराया। बापू ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया। ...