खगडि़या, अप्रैल 11 -- ाामजदों ने पुलिस के जाने के साथ घर पर किया पथराव बेलदौर,एक संवाददाता। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले को जांच के लिए पहुंची पुलिस के लौटते ही नामजदों के द्वारा सूचक के घर पर पथराव करने की खबर है। इससे सूचक पक्ष के लोगों में दहशत का माहौल कायम है। जानकारी के मुताबिक इतमादी पंचायत के सरस्वती नगर गांव के पीड़ित योगेंद्र पंडित ने पड़ोस के ही अनिल पंडित, सकुना देवी सहित पांच लोगों को नामजद बनाते हुए वृद्ध पत्नी सुशीला देवी को मारपीट कर घायल कर देने की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। मामले के जांच के लिए गुरुवार को बेलदौर थाना के पीएसआई राहुल कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर पीड़ित का बयान दर्ज किया। पुलिस के वापस लौटते ही सभी नामजद एकजुट हो पीड़ित के घर पर पथराव कर दिया। पीड़ित पक्ष भय से घर में दूबके रहे और इसकी जानकारी...