खगडि़या, जून 16 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री नंदू शाह को नेहरू युवा केंद्र की चयन समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। उनके इस पद पर आने से यह उम्मीद जताई जा रही है कि नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का अवसर मिलेगा। इधर रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुध्न भगत ने नंदू शाह को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए यह नियुक्ति बेहद उपयुक्त है। उनके नेतृत्व में युवा गतिविधियों को एक नई दिशा मिलेगी। वही पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी, रवीशचंद्र सिन्हा, अर्जुन कुमार शर्मा, सुनील कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, कंचन पटेल, जिला महामंत्री डॉ. इंदु भूषण कुशवाहा, नीतीश कुमार जिला मीडिया प्रभारी सह मुख्य प्रवक्ता मनीष क...