खगडि़या, जुलाई 19 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि नागपंचमी महोत्सव के शुभ अवसर पर मानसी नगर पंचायत वार्ड संख्या 15 स्थित भगवती मंदिर के प्रांगण में हो रहे पांच दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के चौथ्े दिन शुक्रवार को व्याख्यान करते हुए कथावाचक मनीषानंद वैदिक जी ने कहा कि भागवत महापुराण हमे आदर्श के साथ जीना सिखाती है। भागवत कथा के श्रवण मात्र से पापों का नाश होता है । संसार दुखों का सागर है। प्रत्येक प्राणी किसी न किसी तरह से दुखी है। सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए ईश्वर की आराधना ही एकमात्र मार्ग है। इसलिए अपने जीवन का कुछ समय हरिभजन में लगाना चाहिए। वहीं मंदिर में पूजा-अर्चना के उपरांत महाप्रसाद का वितरण मंदिर परिसर में किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद डेविड कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सनमुन कुमार, सोनू अग्रवाल, गोपाल जी, भाजपा नेता राजाराम स...