खगडि़या, जून 15 -- खगड़िया। नगर संवाददाता ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और सरकारी योजनाओं की जानकारी को ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान महिला संवाद के मौके पर जीविका के अधिकारियों ने कहा कि यह कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं के जीवन में उम्मीद, आत्मविश्वास और आशा की नई किरण बनकर उभरा है। यह कार्यक्रम न सिर्फ ग्रामीण महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी से जोड़ रहा है, बल्कि उन्हें अपनी आवाज़ बुलंद करने, गाँव की समस्याओं को सामने लाने और सामूहिक विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का सशक्त मंच भी प्रदान किया है| सशक्त नारी, समृद्ध समाज की दिशा की ओर अग्रसर इस कार्यक्रम ने जहाँ महिलाओं के जीवन में बदलाव को परिलक्षित किया है। वहीं समाज के विकास में ...