खगडि़या, मई 13 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। महिला संवाद के माध्यम से महिलाएं अपने गांव टोले की समस्याओं को सामने रख रही हैं। रविवार को सदर प्रखंड की अजमेरी खातून के द्वारा बताया गया कि संसारपुर पंचायत के वार्ड नंबर 37 में नल जल योजना द्वारा नल तो लगा हुआ है, लेकिन उससे जलापूर्ति नहीं होती है। वहीं गौड़ाशक्ति पंचायत के तुलसी कुमारी ने बताया कि उनके पंचायत में किसी भी स्कूल में सेनेटरी पैड की व्यवस्था नहीं है तथा आंगनबाड़ी केंद्र में भी यह व्यवस्था होनी चाहिए ताकि हम बच्चे बेहिचक सैनिटरी पेड का इस्तमाल कर सके। वहीं चौथम प्रखंड की महिलाओं द्वारा मुख्यालय में दीदी की रसोई की मांग की गयी है। सदर प्रखंड की रेखा कुमारी द्वारा संसारपुर पंचायत के वार्ड नंबर 37 में स्ट्रीट लाइट लगाने का मांग की गयी है एवं नंदनी देवी के द्वारा संसारपुर पंचायत के वार्ड नं...