खगडि़या, अप्रैल 28 -- अलौली। एक प्रतिनिधि गोगरी प्रखंड के पसराहा थाना अंतर्गत महदीपुर चैती दुर्गा मंदिर मेला को राजकीय मेला का दर्जा देने पर लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को बधाई दी है। वही फरकिया मिशन के महासचिव दिनेश शाह, सचिव लालमणि सदा, उपाध्यक्ष विकास यादव, संयुक्त सचिव सह वार्ड सदस्य फूलो यादव, संयोजक अमित कुमार आदि ने कहा कि अलौली गढ़ मेला को भी राजकीय दर्जा देने के लिए पहल हो। इस सवाल को लेकर मजबूत पहल व आंदोलन तेज किया जाएगा। आप सबकी आवाज़ (राष्ट्रीय) पार्टी का जिला सम्मेलन 28 अप्रैल को खगड़िया। आप सबकी आवाज़ (राष्ट्रीय) पार्टी का खगड़िया में जिला सम्मेलन का आयोजन करेगी। पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि सम्मेलन आगामी 28 अप्रैल को रामलखन उच्च विद्यालय मैदान, बलतारा, गोगरी में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की...