खगडि़या, जुलाई 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के पसराहा थानान्तर्गत एनएच 31 देवठा बजरंगबली के निकट शनिवार देर शाम सड़क दुर्घटना में पंचायत सचिव की मौत हो गई। मृतक की पहचान भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर कुशहा के सुभाष शर्मा के रूप में की गई है। वह खगड़िया प्रखंड के तीन पंचायतों में पदस्थापित थे। बताया जा रहा है कि वह शनिवार की देर शाम खगड़िया से बाइक से अपने घर रायपुर कुसहा जा रहा था। इसी दौरान देवठा बजरंगबली के निकट नवगछिया की ओर जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे पंचायत सचिव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हालांकि मौका का फायदा उठाकर ट्रक सहित चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे मे...