खगडि़या, जून 13 -- गोगरी। एक संवाददाता पौरा थाना क्षेत्र बलतारा के राम लखन उच्च विद्यालय बलतारा के प्रांगण में गुरुवार को महिला संवाद कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम की शुरूआत भारती जीविका महिला ग्राम संगठन के सीएम अंजनी कुमारी, सीसी श्रद्धांजलि कुमारी, सीएफ कंचन कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। इस कार्यक्रम के दौरान सभी जीविका दीदी द्वारा कई मांगे रखी गई। जिसमें विवाह भवन, जीविका बैंक, पेंशन में वृद्धि, आवास की राशि में वृद्धि, जीविका कैडर के मानदेय में वृद्धि की मांग की गई। वहीं नदी से कटाव से बचाव, हॉस्पिटल, मध्य विधालय नवनिककरण और स्वच्छता कर्मी के मानदेय में वृद्धि एवं ससमय में मानदेय भुगतान आदि शामिल है। इस कार्यक्रम में उपस्थित सीसी श्रद्धांजलि कुमारी, सीएफ कंचन कुमारी ,पौरा स्वच्छता पर्यवेक्षक संजीव भारती, सचिव संज...