खगडि़या, मई 18 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बैनर तले शनिवार को क्षेत्र में बढ़ते अपराध व छात्र नेता अजय रविदास पर फर्जी मुकदमा करने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान एआईएसएफ के कार्यकत्र्ताओं ने रहीमपुर मोड़ से काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होकर परबत्ता थाना के निकट पहुंचे और इस दौरान प्रदर्शन करते हुए एसआई मनोज कुमार राम का पुतला दहन किया। वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्य सहसचिव सुशील उमाराज ने कहा कि परबत्ता थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसे रोकने में परबत्ता पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रही है। कहा कि किसान बाबूलाल यादव की हत्या कर अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। जिसे पकड़ने में पुलिस प्रशासन अभी तक नाकाम है। वहीं दूसरी ओर परबत्ता थाना द्वारा निर्दोष लोगों को फंसा रही है। जि...