खगडि़या, जुलाई 14 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव स्थित सहनी टोला के पास एक युवक ने शनिवार की देर रात गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। मृत किशोर कुल्हड़िया गांव निवासी मो. सिराज आलम का 15 वर्षी पुत्र मो. शाहनवाज आलम बताया जा रहा है। घटना की सूचना बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। कानूनी प्रक्रिया बाद किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई माह पूर्व मो. शाहनवाज मजदूरी करने परदेश गए थे। गत एक सप्ताह पूर्व प्रदेश से वह अपना गांव कुल्हड़िया आया हुआ था। शनिवार की शाम वह अन्य लोगों के साथ भोज कार्यक्रम में शरीके होने अपने रिश्तेदार के यहां मड़ैया गया था। मड़ैया से देर रात भोज ख़ाकर लौटने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। रविवार की सुबह परिवार क...