खगडि़या, जुलाई 20 -- खगड़िया । विधि संवाददाता उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय एवं अनुमंडल न्यायालय स्तर पर मध्यस्थता के माध्यम से वाद का निष्पादन कराए जाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा मध्यस्थता एवं सुलह परियोजना समिति, सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के साथ मिलकर मध्यस्थता राष्ट्र के लिए 90 दिनों का अभियान गत 1 जुलाई से शुरू किया गया है। इस अभियान के दौरान वैवाहिक वाद, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण वाद, घरेलू हिंसा से संबंधित वाद, चेक निरादर वाद, वाणिज्यिक विवाद वाद, सेवा संबंधी वाद, सुलहनीय अपराधिक वाद, बंटवारा वाद, बेदखली वाद, भूमि अधिग्रहण मामले तथा अन्य दीवानी वाद का निष्पादन मध्यस्थता के माध्यम से कराया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार खगड़िया के सचिव चंदन कुमार ने शनिवार को बताया कि शुर...