खगडि़या, जून 17 -- खगड़िया । नगर संवाददाता चौथम थाना क्षेत्र के एनएच 107 कैथी गांव के निकट जदयू कौशल सिंह के हत्याकांड के मुख्य आरोपी बिजल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तारी के बाद बिजल सिंह के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो देसी कट्टा, तीन कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया। एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कहा कि बिजल सिंह पर आर्म्स एक्ट, मारपीट समेत अलग-अलग छह मामले दर्ज हैं। गत नौ अप्रैल की शाम एनएच 107 किनारे गोली मारकर हत्याकर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक कौशल सिंह के पत्नी के फर्द बयान के आधार पर थाने में मामला दर्ज किया गया था और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी बिजल सिंह क ी पत्नी राज कुमारी देवी उर्फ रजिया, उसका बेटा आशीष कु...