खगडि़या, मई 20 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जदयू के एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश महाचिव पद पर डॉ विद्यानंद दास को मनोनीत किया गया है। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी ने उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी है। उन्होंने सोमवार को कहा कि वे इस नई जिम्मेवारी को बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे। बताया जा रहा है डॉ दास वर्ष 2000 में कांग्रेस से अलौली विस से चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं वे जिला परिषद पद की भी जिम्मेवारी संभाल चुके हैं। जबकि उन्हें दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में ज्योतिबा फुले फेलोशिप अवार्ड भी मिल चुक ा है। उनके मनोनयन पर जदयू के प्रदेश महसाचिव सुनील कुमार सिंह, प्रदेश सचिव सुमित कुमार सिंह, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुबोध यादव, पंकज पटेल, पंकज गुप्ता, जीवन कुमार, राकेश पासवान शास्त्री, राजीव रंजन, अनुज श...