खगडि़या, जून 2 -- बेलदौर, एक संवाददाता डुमरी पंचायत के रोहियामा गांव निवासी स्वर्गीय झबरू राम के 26 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर दो नजदीकी रिश्तेदारों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए बीस वर्षीय पत्नी चांदनी कुमारी एवं उसके एक पुत्र के अपहरण कर लेने की शिकायत की है। घटना गत 21 मई की बताई जा रही है। आवेदक के मुताबिक उसकी पत्नी घटना के समय अपने पुत्र प्रयागराज के साथ घर से बेलदौर बाजार की ओर जा रही थी। इसी क्रम में आवेदक के मधेपूरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना के शहजादपुर गांव निवासी रिश्तेदार 45 वर्षीय कविता देवी एवं उसका 22 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार ने रास्ते में चार चक्का वाहन के सहयोग से उसका अपहरण कर फरार हो गया। आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...