खगडि़या, फरवरी 14 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मानसी प्रखंड सभागार में गुरुवार को आयोजित पंचायत समिति की विशेष बैठक में कई योजनाओं का चयन किया गया। प्रखंड प्रमुख वृंदा देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संचालित योजनाओं की समीक्षा भी की गई। बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक विशेष बैठक की गई। मनरेगा की डेढ़ सौ योजनाओं के अलावा षष्ठम वित्त आयोग से भी योजनाओं की समीक्षा के अलावा चयन किया जाएगा। इस मौके पर उपप्रमुख वंदना कुमारी, मुखिया वीरन सदा, सुमन देवी, राजेश भारती, पंचायत समिति सदस्य में बेबी भारती, दुर्बल सदा, विकास कुमार, मनरेगा पीओ प्रेम कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी श्याम कुमार, कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...