बाराबंकी, जनवरी 28 -- बाराबंकी। श्रीराम वन कुटीर हड़ियाकोल आश्रम में चल रहे सेवाभाव के महाकुंभ का समापन रविवार को हो गया। मोतियाविन्द समेत हार्निया, यूट्रेस व हाइड्रोसील आदि के 3280 मरीजों के सफल आपरेशन करने वाली चिकित्सक व सेवादारों की टीम को सम्मानित कर विदा किया गया। टीम ने जाते समय रोगहरण बाबा हनुमान जी की पूजा आराधन की और अगले वर्ष इस नेक काम के लिए आने की कामना की। राष्ट्रपति द्वारा चिकित्सा जगत के सबसे बडे़ पुरस्कार बीसी राय एवार्ड से सम्मानित स्व. डॉ. आरके अग्रवाल द्वारा शुरू किये गये निशुल्क हार्नियां, हाइड्रोसील, पाइल्स, यूटे्रस (बच्चेदानी) के शिविर का डाक्टरों व नर्सिंग टीम की भावभिनी विदाई के साथ समापन हो गया। वर्ष 1984 से लगातार सर्जरी टीम को बस द्वारा ला रहे डॉ. आरके अग्रवाल के शिष्य व देश के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ और आपर...