आजमगढ़, जुलाई 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। ट्रेड यूनियन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर बुधवार को जिले के सभी बैंक, डाकघर, दूरसंचार विभाग और एलआईसी की सभी शाखाओं को बंदकर कर्मचारी पूरे दिन हड़ताल पर रहे। ट्रेड यूनियन के कर्मियों ने अपने संस्थानों के साथ धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस हड़ताल के चलते जिले में करीब सौ करोड़ रुपये का लेन-देन प्रभावित रहा। ट्रेड यूनियन के आह्वान पर यूपी बैंक इंप्लायज यूनियन के बैनर तले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, कैनरा बैक, बैंक ऑफ बड़ौदा, को-आपरेटिव बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम, पोस्ट ऑफिस की सभी शाखाओं के कर्मचारी बुधवार को अपने संस्थानों में ताला बंद कर पूरे दिन हड़ताल पर रहे। वहीं, भारतीय दूरसंचार के कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल हुए। हड़ताल के चलते जिले में यूबीआई के करीब 100, पंजाब नेशनल ...