मऊ, नवम्बर 29 -- मऊ, संवाददाता। उ.प्र. लेखपाल संघ के आह्वान पर शुक्रवार एक दिवसीय हड़ताल समाप्त होने के बाद शनिवार को जिले के सभी लेखपाल काम पर वापस लौट आए। इस दौरान मतदाता पुनरीक्षण केन्द्रों पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही। बताते चलें कि जिले के सभी लेखपाल फतेहपुर के लेखपाल की मौत को लेकर शुक्रवार को पूरे दिन हड़ताल पर थे। लेखपालों की हड़ताल के कारण मतदाता पुनरीक्षण कार्य काफी प्रभावित रहा। लेकिन शनिवार को काम पर वापस लौटने के बाद मतदाता पुनरीक्षण कार्य में तेजी आ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...