उन्नाव, नवम्बर 13 -- उन्नाव। सदर तहसीलदार का स्थानांतरण न होने से आक्रोशित अधिवक्ता बीते दिनों से न्यायिक कार्य से विरत चल रहे थे। मंगलवार को आम सभा की बैठक में अधिवक्ताओं ने दस दिनों के लिए हड़ताल समाप्ति की घोषणा की है। हालांकि इसदौरान अधिवक्ता सदर तहसील परिसर स्थित राजस्व न्यायालयों में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। सदर तहसीलदार सुरभि गौतम की कार्यप्रणाली व रवैये से नाराज अधिवक्ता जिला प्रशासन से तहसीलदार का स्थानांतरण करने की मांग कर चुके हैं। चार अक्तूबर को अधिवक्ताओं ने डीएम गौरांग राठी से सदर तहसीदार की शिकायत कर उनके स्थानांतरण की मांग की थी। इसके बाद भी तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं किया गया। इससे आक्रोशित अधिवक्ता बीते तीन दिनों से हड़ताल पर चले गए थे। इससे न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहे थे। मामले को सुलझाने के लिए बुधवार को एडीएम वि...