अल्मोड़ा, अगस्त 18 -- रानीखेत। मांगे पूरी नहीं होने से मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के पदाधिकारियों में खासा आक्रोश है। प्रांतीय अध्यक्ष चंद्र मोहन पंत व प्रांतीय महामंत्री राहुल भट्ट ने कहा कि मिनिस्ट्रियल संवर्ग की तीन सूत्रीय मांगों को निदेशालय स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। विभाग हटधर्मिता से बाज नहीं आ रहा है। बताया कि 25 अगस्त से एक सितम्बर तक सभी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करेंगे। दो से नौ सितम्बर तक प्रतिदिन सुबह 10 से 11 बजे तक कार्य बहिष्कार, 10-16 सितम्बर तक दोपहर एक बजे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कार्रवाई नहीं हुई तो 17 सितंबर से विभागीय मिनिस्ट्रियल स्टाफ पूर्ण कार्य बहिष्कार एवं हड़ताल पर चले जाएंगे। जिला अध्यक्षों व महामंत्रियों से आंदोलन में सहयोग करने कि अपील कि गई है।

हिंदी...