बेगुसराय, अगस्त 26 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। एमडीएम योजना के तहत जिला एवं प्रखंड कार्यालय में कार्यरत डीपीएम, लेखापाल, डीआरपी एवं बीआरपी को सम्मानजनक वेतन देने की मांग को लेकर सभी कर्मी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये। बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ के बैनर तले आहुत इस अनिश्चित कालीन हड़ताल में बेगूसराय जिला के डीपीएम, डीआरपी व बीआरपी शामिल हुए। संघ के जिलाध्यक्ष छोटन महतो व जिला सचिव पवन कुमार पासवान ने बताया कि प्रदेश महासचिव के निर्देश के आलोक में 26 से 30 अगस्त तक जिला एमडीएम कार्यालय में उपस्थित होकर सभी कार्यों का बहिष्कार करते हुये विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को डीपीओ एमडीएम कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। 1 सितंबर को निदेशालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेंगे। उसके बाद भी ...