जहानाबाद, मई 17 -- अरवल, निज संवाददाता। हड़ताल पर जाने वाले जिले के पंचायत सचिवों के हड़ताल अवधि के वेतन निकासी पर रोक लगा दिया गया है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार के द्वारा हड़ताल पर गए सभी पंचायत सचिवों के वेतन को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में अनाधिकृत रूप से हड़ताल पर जाने वाले जिले के 23 पंचायत सचिव का वेतन निकासी पर रोक लगाया गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी हाल में हड़ताल अवधि के वेतन निकासी अगले आदेश तक स्थगित रहेगा जब तक कोई विभागीय निर्देश नहीं आता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...